खेल डैस्क : नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में तीन विकेट लेकर रवींद्र जडेजा ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। जडेजा ने 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम की है। वह ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं। जडेजा ने 351 मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले नागपुर में इंग्लैंड ने फिलिप सॉल्ट और बेन डकेट की बदौलत अच्छी शुरूआत की थी। लेकिन हर्षित राणा के बाद रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लेकर इंग्लैंड को 248 रन पर ही रोक दिया। इंग्लैड के लिए कप्तान जोस बटलर ने 52 तो जेकब बेथेल ने 51 रन बनाए।
इंटरनेशनल क्रिकेट में रविंद्र जडेजा की सबसे ज्यादा विकेट
953 विकेट : अनिल कुंबले
765 विकेट : रविचंद्रन अश्विन
707 विकेट : हरभजन सिंह
687 विकेट : कपिल देव
600 विकेट : रविंद्र जडेजा
597 विकेट : जहीर खान
551 विकेट : जवागल श्रीनाथ
452 विकेट : मोहम्मद शमी
443 विकेट : जसप्रीत बुमराह
434 विकेट : ईशांत शर्मा
जडेजा के नाम अब टेस्ट में 323, वनडे में 223 तो टी20 इंटरनेशनल में 54 विकेट हो गई है।
रवीन्द्र जडेजा के विकेट
पहला विकेट - रवि बोपारा, 2009
100वां विकेट - ग्लेन मैक्सवेल, 2013
200वां विकेट - गैरी विल्सन, 2015
300वां विकेट - पीटर हैंड्सकॉम्ब, 2017
400वां विकेट - सुनील नरेन, 2019
500वां विकेट - ट्रैविस हेड, 2023
600वां विकेट - आदिल रशीद, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट भी
जैकब बेथेल को आउट करने के साथ ही जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में अपने विकेटों की संख्या 42 तक पहुंचा दी। ऐसा कर उन्होंने जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने भारत के खिलाफ 31 मैचों में 5.17 की इकॉनमी से 40 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ अपने 27वें मुकाबले में जडेजा ने यह उपलब्धि हासिल की। उनके बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ (37), हरभजन सिंह (36) और जवागल श्रीनाथ (35) का नाम आता है।