Sports

खेल डैस्क: चेन्नई के मैदान पर भारतीय ऑलराऊंडर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास बना दिया जब वह 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले 12वें प्लेयर बन गए। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में जब टीम इंडिया 144 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे तब अश्विन ने क्रीज पर कदम रखा और जडेजा के साथ करीब 200 रन की पार्टनरशिप की। अश्विन का यह टेस्ट क्रिकेट में छठा शतक रहा। वह अपने शतक की बदौलत टीम इंडिया को 300 का स्कोर टपाने में सफल रहे। अश्विन के नाम कई अन्य रिकॉर्ड भी जुड़ गए। देखें-

 

100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले क्रिकेटर

104 रन : एमसी काउड्रे (इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया) 1968
145 रन : जावेद मियांदाद (पाकिस्तान बनाम भारत) 1989
149 रन : जी ग्रीनीज (विंडीज बनाम इंग्लैंड) 1990
105 रन : एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड बनाम विंडीज) 2000
184 रन : इंजमाम उल हक (पाकिस्तान बनाम इंडिया) 2005
120 रन : रिकी पोंटिंग (ऑस्टेलिया बनाम साऊथ अफ्रीका) 2006
143* रन : रिकी पोंटिंग (ऑस्टेलिया बनाम साऊथ अफ्रीका) 2006 (दोनों पारियों में शतक)
131 रन : ग्रीम स्मिथ (साऊथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड) 2012
134 रन : हाशिम अमला (साऊथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका) 2017
218 रन : जो रूट (इंग्लैंड बनाम इंडिया) 2021
200 रन : डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया बनाम साऊथ अफ्रीका) 2022
100* रन : रविचंद्रन अश्विन (भारत बनाम बांग्लादेश) 2024

 

IND vs BAN 1st Test, Ravichandran Ashwin, Test Hundred in 100th test, Team india, cricket news, IND vs BAN पहला टेस्ट, रविचंद्रन अश्विन, 100वें टेस्ट में टेस्ट शतक, टीम इंडिया, क्रिकेट समाचार

 

अश्विन के 6 शतक
103 बनाम विंडीज, ईडन गार्डन (2011)
124 बनाम विंडीज, ईडन गार्डन (2013)
106 बनाम विंडीज, एम चिंदबरम स्टेडियम (2016)
113 बनाम विंडीज, सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम (2016)
106 बनाम इंग्लैंड, एम चिंदबरम स्टेडियम (2021)
100 बनाम बांग्लादेश, चेन्नई (2024)


अश्विन के ऑफबीट रिकॉर्ड
- रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 20 से ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने और 30 से ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
- अश्विन ने नाम छह टेस्ट शतक हो गए हैं। वह विदेशी मैदानों पर चार शतक लगा चुके हैं। उन्होंने विंडीज टीम के खिलाफ सर्वाधिक 4 शतक लगाए हैं।

 

IND vs BAN 1st Test, Ravichandran Ashwin, Test Hundred in 100th test, Team india, cricket news, IND vs BAN पहला टेस्ट, रविचंद्रन अश्विन, 100वें टेस्ट में टेस्ट शतक, टीम इंडिया, क्रिकेट समाचार

 

ऐसे चल रहा मुकाबला
टीम इंडिया की शुरूआत खराब ही रही। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने शुरूआती ओवरों में ही रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) के विकेट निकाल दिए। जायसवाल और ऋषभ पंत ने तब स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों अच्छे टच में दिख रहे थे। लेकिन 26वें ओवर में हसन ने फिर से स्ट्राइक की और पंतको39 के स्कोर पर लिटन दास के हाथों कैच आऊट करवा दिया। 42वें ओवर में नाहिद राणा ने जायसवाल का शिकार किया। जायसवाल 118 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 56 रन बनाने में कामयाब रहे। केएल राहुल ने 16 रन का योगदान दिया। इसके बाद रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने दोनों छोर संभाल लिए और रिकॉर्ड पार्टनरशिप करते हुए पहले दिन का स्कोर 336 तक ले गए। जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि अश्विन भी 102 रन बना चुके हैं। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश :
शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज