Sports

खेल डैस्क : भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्विप कर कई यूनीक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं। कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में दो दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया था। लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम बांग्लादेश को 5वें दिन के आखिरी सत्र से पहले ही हराने में सफल रही। ऐसा टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम ने ऐसा टेस्ट जीता जिसके दो से ज्यादा दिन बारिश के कारण बर्बाद हो चुके थे। इसके अलावा भारतीय टीम अपने रन रेट के कारण भी बड़ा रिकॉर्ड बनाने में सफल रही। 

 

 

भारत ने पहली पारी में सिर्फ 34.4 ओवर में 289/9 तो दूसरी पारी में 17.2 ओवर में ही 95 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। दोनों पारियों में उनका संयुक्त रन रेट आश्चर्यजनक रूप से 7.36 रहा है, जो किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अब तक का सबसे अधिक रन रेट है। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम की दोनों पारियों में संयुक्त औसत सात से ज्यादा रही। किसी टेस्ट मैच में उच्चतम संयुक्त रन रेट का पिछला रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम था, जिसने 2005 में केप टाउन में जिम्बाब्वे के खिलाफ दोनों पारियों में 6.80 की रन रेट हासिल की थी। देखें आंकड़े- 

 

 

IND vs BAN, Team India, Unique record, Ashwin, Rohit sharma, Cricket news, टीम इंडिया, अनोखा रिकॉर्ड, अश्विन, रोहित शर्मा, क्रिकेट समाचार


1 टेस्ट मैच की दोनों पारियों में संयुक्त रूप से सर्वाधिक रन रेट वाली टीमें
7.36 – भारत बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024
6.80 - दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे, केप टाउन, 2005
6.73 - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी, 2022
6.43 – इंग्लैंड बनाम आयरलैंड, लॉर्ड्स, 2023
5.73 - इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, चेस्टर-ले-स्ट्रीट, 2005

 

ऐसा रहा मुकाबला
बांग्लादेश ने पहली पारी में मोमिनुल हक के शतक की बदौलत 233 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने जोरदार शुरूआत की। जायसवाल ने 51 गेंदों पर 72, केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 68, कोहली ने 35 गेंदों पर 47 तो शुभमन ने 39 रन बनाकर 34.4 ओवर में स्कोर 285 पर ला खड़ा किया। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 146 रन ही बना पाई। सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम 50, मुशफिकुर रहीम 37 रन बनाने में कामयाब रहे। जवाब में भारत ने दूसरी पारी में जायसवाल के 51 तो विराट के 29 रनों की बदौलत 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। भारत अब डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर है। वह 11 में 8 जीत, दो हार और एक ड्रॉ के साथ 98 अंक बना चुका है जबकि उनकी जीत प्रतिशत 74.24 सबसे अच्छी है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अब आगामी 8 टेस्ट में 4 जीतने जरूरी हैं।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
बांग्लादेश :
नजमुल हसन शांतो (कप्तान), शादमन इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफकिर रहीम, शाकिब अल हसन, हसन महमूद, तैजुल इस्लाम और खालिद अहमद। 
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, आर अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।