Sports

खेल डैस्क : मोहाली के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबले भले ही भारत हार गया लेकिन मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक एक घटनाक्रम के चलते चर्चा में रहे। दरअसल, हुआ यूं कि ऑस्ट्रेलिया ने कैमरून ग्रीन की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की थी। स्कोर जब 123 रन पर था तो उमेश यादव की एक गेंद मैक्सवेल के बल्ले का महीन किनारा लेकर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के ग्लव्स में समा गई। दिनेश उक्त कैच को लेकर संतुष्ट नहीं थे। लेकिन रोहित ने डीआरएस लिया जिसमें मैक्सवेल आऊट निकले। यानी दिनेश कार्तिक ने क्लीन कैच पकड़ा था। थर्ड अंपायर द्वारा मैक्सवेल को आऊट दिए जाने के बाद रोहित ने मजाक में दिनेश कार्तिक का चेहरा और गला अपने हाथों में ले लिया। इस दौरान रोहित ने कहा- अगर यह आऊट था तो तूने कॉल क्यों नहीं ली।


सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए मजे
वहीं, घटनाक्रम सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। फैंस ने इसे जोड़कर कई तरह की मीम्स बनाए। देखें-


मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। भारत ने केएल राहुल के 35 गेंदों में 55, सूर्यकुमार यादव के 24 गेंदों में 46 रन तो हार्दिक पांड्या के 30 गेंदों में सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 71 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 208 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कैमरून ग्रीन के 30 गेंदों में 61, मैथ्यू वेड के 21 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रनों की बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया।