स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष बनने जा रहे है। जब से ये बात गांंगुली के फैंस को पता चली है वह उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री को इंटरनेट पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

दरअसल, सौरव गांगुली के बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने की खबर आने के बाद से ही भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री को सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोग रवि शास्त्री को लेकर मिम्स बना रहे हैं। बता दें, कि रवि शास्त्री और सौरव गांगुली के बीच अच्छे रिश्ते नहीं रहे हैं। कई बार दोनों के बीच का झगड़ा मीडिया में भी आया हुआ हैं।
आइए एक नजर डालते हैं फैंस के रिएक्शन परः