Sports

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट वर्ल्ड कप के आयोजन में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और उससे पहले भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मसलन पुलवामा हमले के बाद भारत की ओर से यह आवाज उठ रही है कि वर्ल्डकप में भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए। ऐसे में आईसीसी ने साफ तौर पर कहा कि दोनों टीमें आईसीसी के साथ खेलने को लेकर वचनबद्ध हैं और इन दोनों के बीच 16 जून को मैनचेस्टर में होने वाला मुकाबला नियत समय पर होगा।

PunjabKesari
डेव रिचर्डसन ने कहा, ‘आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए सभी टीमों ने सदस्यों के भागीदारी करार पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत उन्हें टूर्नामेंट के सभी मैच खेलने होंगे। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो खेलने की शर्तों के अनुसार दूसरी टीम को अंक दिए जाएंगे।’ भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट की बहाली में आईसीसी की भूमिका के बारे में पूछने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सीईओ कहा कि यह दोनों बोर्ड पर निर्भर करता है।