Sports

नई दिल्ली : दिल्ली को हरफनमौला प्रदर्शन कर जितवाने वाले मार्कस स्टोइनिस प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान स्टोइनिस ने सबसे पहले अपने ओपनिंग क्रम पर बल्लेबाजी पर बात की। उन्होंने कहा- मैंने बीबीएलएल में एक-दो सीजन के लिए यह किया है इसलिए जब यहा मौका मिला तो अच्छा लगा। कभी नहीं पता कि यह पहले कैसा लगता  था। बस हम अच्छी शुरुआत चाहते थे। हम आईपीएल के काफी मैच खेल चुके हैं, लेकिन यह मेरा पहला फाइनल है।


क्वारेंटाइन के दौरान खेलना काफी कठिन होता है लेकिन इस जगह तक पहुंचना अच्छा लगता है। मुंबई एक बहुत अच्छी टीम है। वह लगातार अच्छा खेले हैं। हमारा सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट जीतने के लिए काफी होगा। वाकई आज विकेट बहुत अच्छा था। मैंने थोड़े सी अपनी विचार प्रक्रिया बदली। मैंने देखा कि विकेट मिल रहे हैं। इसके लिए यॉर्कर और धीमी गेंदों का इस्तेमाल किया। 

आईपीएल नॉकआउट/प्ले-ऑफ में 30+ रन और 3+ विकेट
52 और 3/10 शेन वाटसन राजस्थान बनाम दिल्ली, 2008
56 और 3/22 युसूफ पठान राजस्थान बनाम चेन्नई, 2008
33* और 3/17  कैरोन पोलार्ड मुंबई बनाम चेन्नई, 2010
34* और 3/19 राशिद खान हैदराबाद बनाम कोलकाता, 2018
38 और 3/26 एम मार्कस स्टोइनिस दिल्ली बनाम हैदराबाद, 2020