Sports

खेल डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अबुधाबी में खेले गए मैच में एक बार फिर से टीम के लिए किफायती गेंदबाजी की। हर्षल ने 4 ओवर फैंकते हुए 33 रन देकर तब 3 विकेट लिए जब हैदराबाद बड़े स्कोर की बढ़ती हुई दिख रही थी। हर्षल ने इसी के साथ बतौर भारतीय गेंदबाजी आई.पी.एल. के किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

यह खबरें भी पढ़ें-

रॉकेट कैच पकड़कर बोले डीसी- जेसन ने इसे बहुत जोर से मारा था

डैनियल क्रिस्टियन ने पकड़ी रॉकेट कैच, बल्लेबाज भी रह गया हैरान, देखें वीडियो

हर्षल पटेल की गजब गेंद, केन विलियमसन की उड़ गई गिल्लियां, देखें VIDEO

RCB vs SRH, SRH vs RCB, Harshal Patel, Broke, Jasprit Bumrah, Big Record, IPL, IPL news in hindi, IPL 2021, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, हर्षल पटेल, सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट
32 ड्वेन ब्रावो (2013)
30 कगिसो रबाडा (2020)
29 हर्षल पटेल (2021)*
28 लसिथ मलिंगा (2011)
28 जेम्स फॉल्कनर (2013)

भारतीय तेज गेंदबाजों के आईपीएल में विकेट
28 हर्षल पटेल (2021)*
27 जसप्रीत बुमराह (2020)
26 भुवनेश्वर कुमार (2017)
24 हरभजन सिंह (2013)
24 जयदेव उनादकट (2017)

RCB vs SRH, SRH vs RCB, Harshal Patel, Broke, Jasprit Bumrah, Big Record, IPL, IPL news in hindi, IPL 2021, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, हर्षल पटेल, सनराइजर्स हैदराबाद

डैथ ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट
32 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
31 कोलकाता नाइट राइडर्स
25 पंजाब किंग्स
23 चेन्नई सुपर किंग्स
23 दिल्ली कैपिटल्स
23 राजस्थान रॉयल्स
22 सनराइजर्स हैदराबाद
21 मुंबई इंडियंस