Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और द. अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज धर्मशाला के स्टेडियम में खेला जाना है। जहां दोनों टीमों ने तैयारी अपनी शुरू कर दी है। वही आज के मैच में भारतीय फैंस की निगाहें खास पांड्या के ऊपर होगी। ऐसे में अगर हार्दिक पांड्या सीरीज के पहले मैच में अगर 43 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में 1000 रन और 50 विकेट लेने वाले 13वें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। 

दरअसल, भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोट से उभर चुके हैं। वह द. अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे। पांड्या ने हाल ही में घरेलू टी20 मैच में 2 शतक लगाकर अपनी वापसी का संकेत दिया। अब हार्दिक द.अफ्रीका के खिलाफ कैसे प्रदर्शन करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।  आपको बता दें कि पांड्या की ने टीम इंडिया की तरफ से अब तक 11 टेस्ट, 54 वनडे इंटरनेशनल और 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनके खाते में 532 टेस्ट, 957 वनडे इंटरनेशनल और 310 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। इसके अलावा वो 17 टेस्ट, 54 वनडे इंटरनेशनल और 38 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी ले चुके हैं।