Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : अपनी गुगली से क्रिकेटरों को हैरान करने वाले भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) उर्फ भज्जी के लिए आज का दिन (13 अगस्त) बेहद खास है। आज ही के दिन हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट में विकटों की हैट्रिक (Hat Trick) लगाई थी और टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए थे। 

हरभजन सिंह ट्विटर पर शेयर वीडियो

इस 39 वर्षीय खिलाड़ी ने आज के खास दिन को याद करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने किस तरह आज के दिन को यादगार बना दिया था। हरभजन ने ट्वीट करने के साथ ही कैप्शन देते हुए लिखा, वह दिन जब मैं कुछ नहीं से महान बन गया। क्या मैच था। इसी के साथ ही उन्होंने बैट-बाॅल और हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर करते हुए आभारी लिखा है। 

 

हरभजन सिंह क्रिकेट करियर 

गौर हो कि हरभजन सिंह ने 25 मार्च 1998 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने 103 मैचों में 190 इनिंग्स में हिस्सा लिया और 417 विकेट चटकाए। इसी के साथ ही उन्होंने वनडे करियर की बात की जाए तो हरभजन ने 236 मैचों में 227 इनिंग्स का हिस्सा रहे और 269 विकेट अपने नाम किए।