खेल डैस्क : गुजरात टाइटंस (GT) के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने आईपीएल 2025 में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 60वें मैच में दोनों ने सातवीं शतकीय साझेदारी की। इसी के साथ उन्होंने धवन-वार्नर का खास रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब विराट कोहली और एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड खतरे में आ गया है। दोनों प्लेयरों ने आरसीबी के लिए करीब 10 साल खेलते हुए 10 शतकीय साझेदारियों की थी लेकिन सुदर्शन और शुभमन की जोड़ी केवल चार सालों में ही इस रिकॉर्ड के पास पहुंच गई। देखें आंकड़े-
आईपीएल में किसी जोड़ी द्वारा सबसे ज्यादा 100 की पार्टनरशिप
10 - विराट कोहली और एबी डिविलियर्स (RCB)
9 - विराट कोहली और क्रिस गेल (RCB)
7 - शुभमन गिल और साई सुदर्शन (GT)*
6 - शिखर धवन और डेविड वार्नर (SRH)
6 - विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस (RCB)
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 50+ ओपनिंग साझेदारी
8 : फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली (बेंगलुरु, 2024)
7 : जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर (हैदराबाद, 2019)
7 : फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई, 2021)
7 : डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई, 2023)
7 : साई सुदर्शन और शुभमन गिल (गुजरात, 2025)
सुदर्शन-गिल का धमाल
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सुदर्शन और गिल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस को मजबूत शुरुआत दी। उनकी साझेदारी ने न केवल टीम को बड़े स्कोर की नींव दी, बल्कि इस सीजन में उनकी लगातार बेहतरीन फॉर्म को भी उजागर किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रशंसकों ने इस जोड़ी की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, "साई सुदर्शन और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी आईपीएल 2025 की जान है! 7वीं 50+ साझेदारी, अब कोहली-फाफ का रिकॉर्ड तोड़ो!" क्रिकेट विशेषज्ञों ने भी उनकी केमिस्ट्री और तकनीक की सराहना की। उक्त मैच में गुजरात टाइटंस ने सुदर्शन और गिल की साझेदारी की बदौलत लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम को मजबूती प्रदान कर दी।