Sports

कार्लसुहे , जर्मनी ( निकलेश जैन ) दुनिया के 6 दिग्गज खिलाड़ियों के बीच हो रहे ग्रेनके क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट के छह राउंड के बाद विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी और पाँच बार के विश्व चैम्पियन रहे नॉर्वे के मैगनस कार्लसन टूर्नामेंट में 4 अंक बनाकर सबसे आगे निकल गए , कार्लसन नें टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गए दो मुक़ाबले में लगातार दो मुक़ाबले जीतकर वापसी की , कार्लसन नें जर्मनी के विन्सेंट केमर और रिचर्ड रापोर्ट को पराजित किया । दूसरे दिन के बाद सबसे आगे चल रहे रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट कार्लसन के अलावा फ्रांस के मकसीम लागरेव से भी हार गए और इसका फायदा कार्लसन को मिला और वह फिलहाल 6 राउंड के बाद 4 अंक बनाकर सबसे आगे पहुँच गए है । 10 राउंड के डबल राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में अभी चार राउंड और खेले जाने बाकी है । छह राउंड के बाद अन्य खिलाड़ियों में फ्रांस के मकसीम लागरेव , रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट और चीन के मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन 3 अंक बनाकर , जबकि जर्मनी के विन्सेंट केमर और डेनियल फ्रिडमन 2.5 अंक बनाकर खेल रहे है ।