Sports

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) मेगनस कार्लसन शतरंज टूर के ग्रांड फाइनल मे मुक़ाबला बेहद कडा होता जा रहा है और ऐसा साफ लग रहा है की बेस्ट ऑफ 7 दिन का यह मुक़ाबला अब सातवे सीन तक खेला जाएगा । पहले दो दिन के बाद एक एक दिन की जीत के साथ विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और अमेरिका के हिकारु नाकामुरा के बीच 1-1 के स्कोर के साथ तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ ।

पहले ही रैपिड मे काले मोहरो से राय लोपेज एक्स्चेंज वेरिएशन मे कार्लसन नें नाकामुरा को शानदार हाथी के एंडगेम मे मात देते हुए 45 चालों मे जीत दर्ज की और 1-0 से आगे हो गए और लगा की हमेशा की तरह कार्लसन शायद अब आगे निकल जाएँगे पर दूसरे मैच मे सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए राय लोपेज ओपेनिंग मे उन्होने मात्र 17 चालों मे ड्रॉ खेलकर चौंका दिया ।

तीसरे मुक़ाबले मे एक बार फिर राय लोपेज ओपेनिंग और काले मोहरो से खेल रहे कार्लसन इस बार ऊंट के अंत खेल मे भारी चूक करते हुए मात्र 39 चालों मे हार गए परिणाम स्वरूप स्कोर 1.5-1.5 हो गया चौंथा और अंतिम मुक़ाबला  लंदन सिस्टम ओपनिंग मे हुआ और 45 चालों मे बजाई बेनतीजा रही और इस तरह चार रैपिड के बाद स्कोर 2-2 हो गया ।

 अब बारी थी 5 मिनट के ब्लिट्ज़ टाईब्रेक की जिसमें दो मुक़ाबले हुए । इस बार पहला स्कोर किया नाकामुरा नें उन्होने सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए राय लोपेज ओपनिंग मे मात्र 22 चालों मे कार्लसन को मात देते हुए 3-2 से बढ़त बना ली और अंतिम ब्लिट्ज़ मे कार्लसन नें इंग्लिश ओपनिंग मे 73 चालों तक बहुत कोशिश की पर खेल ड्रॉ रहा और इस प्रकार नाकामुरा नें 3.5-2.5 से तीसरा दिन अपने नाम करते हुए कुल मिलाकर 2-1 से बढ़त बना ली ।

PunjabKesari