Sports

नई दिल्ली : भारतीय टीम के खिलाडिय़ों के लिए बीसीसीआई ने एक बार फिर से खजाने का मुंह खोल दिया है। बीसीसीआई ने अब डेली अलाऊंस में भारी बढ़ोतरी कर दी है। प्रशासकों की समिति ने विदेशी टूर पर भारतीय खिलाडिय़ों को मिलने वाले डीए को 125 डॉलर से बढ़ाकर 250 डॉलर कर दिया है। यानी पहले भारतीय खिलाडिय़ों को रोज के 8,899 हजार रुपए मिलते थे अब वह 17, 799 रुपए मिलेंगे। इससे पहले बीसीसीआई बिजनेस क्लास यात्रा, आवास और कपड़े धोने के खर्च का भुगतान करता रहेगा। वहीं, टीए (टे्रवलिंग अलाऊंस) को खत्म कर दिया गया है।

बता दें कि क्रिकेट विश्व कप में सफलता हासिल न होने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर खूब सफल होकर आई थी। भारतीय टीम ने जहां टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज जीती। इसके बाद अब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी बढ़त बनाए हुए हैैं।

भारतीय टीम अभी टेस्ट चैम्पियनशिप प्वाइंट टेबल में भी नंबर वन पर चल रही है। भारत के नाम अभी 120 अंक दर्ज हैं जोकि उन्हें वेस्टइंडीज को दो टेस्टों को हराकर मिले थे।