Sports

फ्लोरिडा : अर्जुन अटवाल ने पीजीए टूर के सबसे कड़े मंडे क्वालीफायर के जरिये 70 लाख डालर इनामी होंडा क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया। इस टूर्नामेंट के लिए चार स्थान दांव पर लगे थे। अटवाल ने 67 का स्कोर बनाया लेकिन 3 अन्य ने 66 के कार्ड खेले। कनाडा के एडम स्वेनसन ने भी 67 का स्कोर बनाया जिससे उन्हें अटवाल के साथ प्ले आफ खेलना पड़ा। अटवाल ने प्ले आफ में बाजी मारकर होंडा क्लासिक में जगह बनाई।

NO Such Result Found