Sports

लंदन ( निकलेश जैन ) टेक महिंद्रा ग्लोबल चेस लीग 2024 के पांचवें दिन के खेल के बाद पीबीजी अलसकन नाइट्स अभी भी सबसे आगे बनी हुई है पर टीम को अब पहली बार हार का सामना करना पड़ा है , पांचवें दिन के दूसरे मुक़ाबले और टूर्नामेंट के कुल मिलकर 17वें मुक़ाबले में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली एसजी अल्पाइन पाइपर्स नें एक दिन पहले ही मिली हार का हिसाब बराबर करते हुए 9-7 के उसी अंतर से अलसकन नाइट्स को हराया जिस अंतर से वह पिछला मुक़ाबला हारे थे , एसजी अल्पाइन पाइपर्स के लिए चौंथे बोर्ड ओर हाउ ईफ़ान नें तान ज़्होंगाई और लागनों काटेरयना नें अलिना कश्लिंस्कया को पराजित कर महत्वपूर्ण अंक दिलाये ,

वही इससे पहले दिन के पहले और जीसीएल के 16वें मुक़ाबले में मुंबा मास्टर्स को पराजित करते हुए पूर्व विजेता त्रिवेणी कोंटिनेटल किंग्स नें खुद को प्ले ऑफ की दौड़ में दूसरे स्थान पर बनाए रखा है । इस मुक़ाबले में टीसीके के आइकॉन खिलाड़ी अलीरेजा नें टूर्नामेंट में अपनी लगातार पाँचवीं जीत दर्ज की और इस जीत में महवपूर्ण भूमिका निभाई उन्होने मकसीम लागरेव को लगातार दूसरी बार जीसीएल में पराजित किया तो अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेन्यूइक नें कोनेरु हम्पी को पराजित किया , मुंबा मास्टर्स की ओर से विदित गुजराती नें वे यी और हारिका द्रोणावल्ली नें गुनिना वालेंटीना को मात दी बाकी के दो मुक़ाबले बेनतीजा रहे पर टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार काले मोहरो से खेल रही टीसीके को दोनों जीत पर दो अतिरिक्त अंक मिले और उन्होने 10-8 से यह मुक़ाबला जीत लिया ।

फिलहाल अंक तालिका में 15 अंको के साथ पीबीजी अलसकन नाइट्स अभी भी आगे बनी हुई है जबकि 12 अंको के साथ टीसीके और अपलाइन पाइपर्स दूसरे स्थान पर बने हुए है , कुल 10 राउंड के बाद शीर्ष की दो टीमों के बीच बेस्ट ऑफ 2 का फाइनल खेला जाएगा ।