Sports

नई दिल्ली: क्रिकेटर से राजनेता बने टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन को भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर जमकर खुशी वक्त की। वही गंभीर ने कहा इसका लंबे समय से इंतजार था। गंभीर लंबे समय से केरल के इस क्रिकेटर को टीम में शामिल किए जाने की पैरवी कर रहे थे। 

PunjabKesari
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने तीन टी20 मैच खेलने है। इस सीरीज का पहला मुकाबला तीन नवंबर से दिल्ली के स्टेडियम में खेला जाऐगा। वही गंभीर ने अपने ट्विटर अंकाउट पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘संजू सैमसन को टी20 टीम में शामिल किये जाने की बधाई। इस मौके का पूरा फायदा उठाना संजू। इसका लंबे समय से इंतजार था।' 

PunjabKesari
आपको बता दें कि सैमसन ने भारत के लिए एकमात्र टी20 मैच जुलाई 2015 में खेला था जब दूसरे दर्जे की टीम ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था। वह उस समय 19 साल के थे। उसके बाद से उन्हें अनुशासन कारणों से केरल टीम से भी निकाल दिया गया। संजू ने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की और विजय हजारे ट्राॅफी में नाबाद 212 रन बनाए थे।