Sports

वांगएल्स , जर्मनी ( निकलेश जैन ) फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रांड स्लाम के पहले टूर्नामेंट जर्मनी में आरंभ होनें जा रहा है और भारत के मौजूदा विश्व चैम्पियन डी गुकेश अपने चिर प्रतिद्वंदी उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ खेलते हुए अपने अभियान की शुरुआत करेंगे , गुकेश यह मुक़ाबला काले मोहोरे से खेलेंगे । प्रतियोगिता में कुल 10 खिलाड़ी सबसे पहले राउंड रॉबिन आधार पर रैपिड फॉर्मेट में मुक़ाबले खेलेंगे और पहले दिन पाँच और दूसरे दिन 4 मुक़ाबले खेलेंगे उसके बाद शीर्ष 8 खिलाड़ी प्ले ऑफ में प्रवेश कर जाएँगे जिसमें बेस्ट ऑफ टू के आधार पर क्लासिकल फॉर्मेट में मुक़ाबले खेले जाएँगे ।

गुकेश पहले दिन नोदिरबेक के अलावा फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा , यूएसए के लेवान अरोनियन, उज़्बेक्सितान के जावोखीर सिंदारोव और यूएसए के हिकारु नाकामुरा से मुक़ाबला खेलेंगे । दूसरे दिन गुकेश यूएसए के फबियानों करूआना, जर्मनी के विन्सेंट केमर , स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव और आखिरी नौवे राउंड में नॉर्वे के मैगनस कार्लसन से बाजी खेलेंगे ।

प्रतियोगिता में कुल 6 लाख 60 हजार डॉलर रुपेय के पुरुस्कार दिये जाएँगे , जिसमें विजेता बनने वाले खिलाड़ी को कुल 2 लाख डॉलर करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपेय मिलेंगे ।