स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में पृथ्वी शॉ को लेकर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई जिस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ उन पर बरस पड़े। कैफ ने सोमवार 25 नवंबर को अनसोल्ड होने पर खिलाड़ी की आलोचना की। दूसरे वीरेंद्र सहवाग कहे जाने वाले शॉ ने खुद को 75 लाख रुपए में नीलामी के लिए लिस्ट किया था।
जियो सिनेमा पर बोलते हुए कैफ ने उल्लेख किया कि युवा बल्लेबाज को शर्मिंदा होना चाहिए क्योंकि बोली प्रक्रिया में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। कैफ ने कहा, 'दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार अच्छा प्रदर्शन देखने की उम्मीद के साथ उनका समर्थन किया। उनमें एक ओवर में 6 चौके लगाने की क्षमता है। हमें लगा कि अगर वह रन बनाएंगे, तो दिल्ली कैपिटल्स जीत जाएगी। उन्हें अपनी योग्यता साबित करने के लिए बहुत मौके दिए गए।'
उन्होंने कहा, 'टीम मीटिंग के दौरान, निर्णयकर्ताओं ने इस बात पर विचार किया कि पृथ्वी को उनकी असफलताओं के कारण प्लेइंग 11 में रखा जाना चाहिए या नहीं। हमने तय किया कि उन्हें बेंच पर बैठाया जाएगा, लेकिन अगले दिन हमने यह सोचकर अपना फैसला बदल दिया कि वह बड़ा प्रदर्शन करेंगे और हमें मैच जिताएंगे।'
कैफ चाहते हैं कि पृथ्वी अपनी फिटनेस पर काम करें और घरेलू क्रिकेट में रन बनाएं। उन्होंने कहा, 'फ्रैंचाइजी आगे बढ़ गई हैं और यह उनके लिए बहुत बड़ी शर्म की बात है कि उन्हें 75 लाख रुपए की बोली नहीं मिली। उन्हें घरेलू क्रिकेट में वापस लौटना चाहिए और रन बनाने चाहिए। सरफराज खान को बहुत सारे रन बनाने के बाद भारत के लिए खेलने का मौका मिला।'