Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : बैन के बाद शानदार वापसी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की एशेज में शानदार शतकीय पारी के बाद लगातार तारीफ हो रही है। अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर क्रिस रॉजर ने स्मिथ की तारीफ करते हुए उसे कोहली और एबी डिविलियर्स की श्रेणी का खिलाड़ी बताते हुए कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि वह इस मुकाम तक पहुंचेंगे। 

PunjabKesari

रॉजर ने कहा कि मैं भाग्यशाली था कि सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के खिलाफ खेलने का मौका मिला। ये सभी कमाल के खिलाड़ी हैं, स्मिथ भी उन जैसे ही हैं।' स्मिथ की बल्लेबाजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो वो कर रहे हैं वो भी बेहद कमाल है। हालांकि जब मैंने उनके साथ साल 2013 में खेला था तो मुझे उम्मीद नहीं थी कि वह इस मुकाम तक पहुंचेंगे। 

गौर हो कि बॉल टैंपरिंग विवाद में के दोषी पाए जाने के बाद एशेज में वापसी कर रहे स्मिथ ने एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाया था। पहली पारी में उन्होंने 144 जबकि दूसरी में 142 रन की बेमिसाल पारी खेली थी। स्मिथ की पारी की बदौलत ही इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए जीत हासिल की।