Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स की धरती पर आसीसीई विश्व कप 2019 का आगाज होने वोला है। इस समय इंग्लैंड में सभी टीमों के वार्म- अप मैच जारी है। जहा टीम इंडिया ने अपना पहला अभ्यास मैच हार गई। लेकिन क्रिकेट के फैंस विश्व कप में 16 जून का काफी बेसबरी से इन्तजार कर कर रहे हैं जहा भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। ऐसे में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम को पाक क्रिकेट का विराट कोहली बताया है। 

PunjabKesari

विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत को तरस रही पाकिस्तान की कोशिश इस बार हार के क्रम को तोड़ने की होगी। वही वार्म-अप मैच में आजम की बल्लेबाजी को देखकर क्लार्क ने कहा, 'बाबर आजम के पास क्लास है, इसमें कोई शक नहीं है। पाकिस्तान को अगर इस विश्व कप सेमीफाइनल या फाइनल तक का सफर तय करना है तो आजम के लगातार बेहतर खेलना होगा। आजम मौजूदा समय में पाक टीम के विराट कोहली हैं और विश्व कप में टीम के लिए काफी यादगार पारी खेली है।' वही आजम ने अभ्यास मैच में 108 गेंदों में 112 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल थे।