Sports

कोलकाता : डूरंड कप की आयोजन समिति ने शनिवार को घोषणा की कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट को पहली बार असम और मणिपुर में खेला जायेगा। कोलकाता के अलावा गुवाहाटी और इंफाल 16 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के 131वें सत्र के मेजबान शहर होंगे। विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन 18 सितंबर को फाइनल की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट में टीमों की संख्या 16 से बढ़कर 20 हो गई है।

गुवाहाटी का इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम और इंफाल का खुमान लंपक स्टेडियम टूर्नामेंट का सबसे नया मेजबान होगा। इसके अलावा इसके अलावा पश्चित बंगाल में कोलकाता का किशोर भारती क्रीडांगन और उत्तर 24-परगना जिले का नैहाटी स्टेडियम भी मैचों की मेजबानी करेगा।

टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल केके रेप्सवाल ने कहा- हमने पिछले साल कहा था कि हम डूरंड कप की पहुंच का विस्तार करना चाहते हैं। हमें बेहद खुश हैं कि हम इसे हासिल करने में सक्षम रहे हैं। तीनों राज्य सरकारों के उत्साह और सक्रिय समर्थन के बिना यह संभव नहीं होता।