Sports

नई दिल्ली : खेल मंत्रालय के मिशन ओलिम्पिक प्रकोष्ठ (एमओसी) ने टोक्यो खेलों के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया के लिए ईरान में 18 दिवसीय विशेष अभ्यास शिविर के लिए 6.16 लाख रुपए की वित्तीय सहायता मंजूर की है। बजरंग के साथ उनके कोच सुजीत मान भी हैं। यह पहलवान 24 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी के केडी जाधव कुश्ती इंडोर स्टेडियम में चयन ट्रायल में भाग लेगा।


बजरंग (65 किग्रा) मंगोलिया के उलानबटोर में आगामी सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली टीम में जगह बनाने के लिए ट्रायल में हिस्सा लेंगे। यह चैंपियनशिप 24 अप्रैल से शुरू होगी। इस बीच एमओसी ने पैरा एथलीट (क्लब थ्रो एफ51) अमित सरोहा के लिए लक्ष्य ओलिम्पिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत उनके निजी फिजियोथेरेपिस्ट अंकित रहोदिया की मार्च 2022 से इस साल पैरा एशियाई खेलों तक की फीस के लिए 2.45 लाख रुपए की वित्तीय सहायता को भी मंजूरी दी है।