Sports

सिंगापुर ( निकेलेश जैन ) 2024 फिडे वर्ल्ड चैम्पियनशिप के 13 वें राउंड में भारत के डी गुकेश के पास टूर्नामेंट में आखिरी बार सफ़ेद मोहोरे थे और गुकेश नें अपनी पूरी ताकत लगाकर एक जीती हुई स्थिति हासिल भी कर ली थी पर डिंग नें गुकेश की एक गलती का फायदा उठाते हुए बाजी ड्रॉ करा ली और गुकेश नें अंतिम राउंड के पहले महत्वपूर्ण बढ़त बनाने का बहुत खास मौका खो दिया और अब उन्हे अंतिम राउंड में डिंग का मुक़ाबला सफ़ेद मोहरो से करना होगा । आज के खेल में गुकेश नें फ्रेंच ओपनिंग के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया और लगभग पूरे समय  डिंग पर दबाव बनाकर मजबूत स्थिति में रहे और 68 चालों के बाद एक प्यादा अधिक होते हुए भी उन्हे बाजी ड्रॉ करनी पड़ी । डिंग नें एक मौके को छोड़कर लगभग हर समय बेहतरीन बचाव किया खासतौर पर 31वीं चाल पर उनकी हाथी की शानदार चाल नें उनका खेल बचा लिया । अब कल अंतिम क्लासिकल मुक़ाबला खेला जाएगा और अब सब कुछ इसी मुक़ाबले पर टिका होगा , अगर कोई जीता तो वही विश्व चैम्पियन होगा वहीं अगर परिणाम नहीं आया तो फिर रैपिड टाईब्रेक से विश्व विजेता तय होगा फिलहाल 13 राउंड के बाद दोनों खिलाड़ी 6.5 अंको पर खेल रहे है ।