साइप्रस ( निकलेश जैन ) भारत की शीर्ष महिला ग्रांड मास्टरों में से एक हरिका द्रोणावल्ली फीडे महिला ग्रां प्री के तीसरे चरण में उपविजेता के स्थान पर रही है । प्रतियोगिता के अंतिम और 11वें राउंड मे हरिका और रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना के बीच बाजी ड्रॉ रही और 6.5 अंक बनाकर रूस की पोलिना शुवालोवा और चीन की तान ज़्होंगाई के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर रही पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर तीनों क्रमशः दूसरा ,तीसरा और चौंथा स्थान मिला । इस टूर्नामेंट में हरिका नें अपनी फीडे रेटिंग में 9 अंक जोड़े और अब वह 2510 फीडे रेटिंग के साथ जॉर्जिया की नाना दगनिडजे को पीछे छोड़ते हुए पुनः विश्व शीर्ष 10 में शामिल हो गयी है और विश्व की 10वें नंबर की खिलाड़ी बन गयी है । हरिका नें इस टूर्नामेंट में कज़ाकिस्तान की वर्तमान विश्व ब्लिट्ज महिला शतरंज चैम्पियन बिबिसारा असुबाएवा, पोलैंड की ओलिवा किओबसा पर शानदार जीत दर्ज की और 9 मुक़ाबले ड्रॉ खेलते हुए अपराजित रही ।