Sports

सिमकेंत , कज़ाकिस्तान ( निकलेश जैन ) विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप साइकल 2024-2025 का हिस्सा फीडे महिला ग्रां प्री के दूसरे चरण के तीसरे दिन खेले गए पाँच मुकाबलों में तीन के परिणाम निकले जबकि दो मुक़ाबले बेनतीजा रहे ।भारतीय खिलाड़ियों में आज का दिन कोनेरु हम्पी के नाम रहा उन्होने मंगोलिया की बतखुयाग मुंगुंतूल को पराजित करते हुए टूर्नामेंट में सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया है । काले मोहोरो से खेल रही हम्पी नें आज एक बेहद आक्रामक मुक़ाबले में , राय लोपेज ओपनिंग में 32 चालों में जीत दर्ज की । वहीं भारत की दिव्या देशमुख को आज रूस की अलेक्ज़ांद्रा गोर्याचकिना के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा । एक और जीत दर्ज की चीन की शीर्ष वरीय तान झोंग्यी नें उन्होने रूस की लागनों काटेरयना को पराजित किया , तान झोंग्यी की यह टूर्नामेंट में दूसरी जीत रही । अन्य मुकाबलों में बुल्गारिया की नुरग्युल सलीमोवा नें जर्मनी की जर्मनी की एलिजाबेथ पेहत्ज़ से और ग्रीस की स्टाव्रोउला त्सोलाकिदू नें कज़ाकिस्तान की बिबिसारा अस्सौबायेवा से बाजी ड्रॉ खेली ।

3 राउंड के बाद  2.5 अंक बनाकर तान सबसे आगे चल रही है जबकि 2 अंक बनाकर हम्पी , अलेक्ज़ांद्रा, स्टाव्रोउला और बीबिसारा 2 अंक बनाकर खेल रही है ।