Sports

मॉस्को ,रूस ( निकलेश जैन )फीडे स्टेनिज मेमोरियल शतरंज के दूसरे दिन काफी उलटफेर हुए और सबसे आगे चल रहे विश्व चैम्पियन मेगनस  कार्लसन और अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक दूसरे स्थान पर सरक गए है । पुरुष वर्ग मे दूसरे दिन के मुख्य खिलाड़ी बनकर उभरे रूस के डेनियल डुबोव जिन्होने दूसरे दिन लगातार तीन जीत और तीन ड्रॉ के साथ 4.5 अंक बनाकर कुल 8 अंक बनाकर सबसे आगे निकल गए । बड़ी बात विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन पर उनकी जीत रही साथ ही कार्लसन को रूस के पीटर स्वीडलर के हाथो हार से पहला स्थान खोना पड़ा । दो दिन के बाद 3+2 मिनट के 12 राउंड खेले जा चुके है और ऐसे मे अब सिर्फ 6 राउंड बाकी रह गए है ।  12 राउंड के बाद रूस के डेनियल डुबोव 8 अंको के साथ पहले तो नॉर्वे के मेगनस कार्लसन 7.5 अंक के साथ दूसरे ,अजरबैजान के शाकिरयार मेमेद्यारोव 7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे है । अन्य खिलाड़ियों मे 6.5 अंको पर वियतनाम के ले कुयांग लिम ,रूस के पीटर स्वीडलर है ,

कार्लसन की रोचक हार और जीत का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

 

PunjabKesari
ब्लिट्ज में रूस की महिला विश्व चैंपियन लागनों काटेरयना ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है , दूसरे दिन उन्होने शानदार प्रदर्शन करते हुए रूस की ही अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक को पीछे छोड़ दिया । पहले दिन के 3.5 अंको के मुक़ाबले 4.5 अंक जोड़ते हुए 8 अंको के साथ एकल बढ़त कायम कर ली । पहले दिन 5.5 अंक बनाने वाली अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक सिर्फ 2 अंक ही बना सकी और संयुक्त दूसरे स्थान पर सरक गयी उनके अलावा चीन की पूर्व विश्व चैम्पियन तान ज़्होंगयी और कजाकिस्तान की अब्दुमालिक ज़्हंसाया भी 7.5 अंको पर खेल रही है । 

PunjabKesari