Sports

बातुमि , जॉर्जिया ( निकलेश जैन ) हाल ही में जॉर्जिया के प्रसिद्ध समुद्र तटीय नगर बातुमि में आयोजित पहले फीडे विश्व कप अंडर 8, 10, और 12 का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के शतरंज के उभरते खिलाड़ियों नें अपना दमखम दिखाया । 37 देशों से आए 288 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया ।भारत के लिए यह प्रतियोगिता बेहद खास रही। हमारे नन्हे खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया भारत के नन्हें खिलाड़ियों नें प्रतियोगिता में दो पदक हासिल किया ।

गर्ल्स अंडर 12 श्रेणी में भारत की प्रतीति बोर्डोलोई ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और रजत पदक जीता । चीन की जू तियानहाओ नें स्वर्ण और श्रीलंका की ओशीनी गुनवर्धने नें तीसरा स्थान हासिल किया ।

भारत के लिए दूसरा पदक जीता ओपन अंडर 8 श्रेणी में भारत के सत्त्विक स्वैन ने उन्होने तीसरा स्थान हासिल किया। इस वर्ग में कज़ाकिस्तान के रिजत इलन नें स्वर्ण और यूएसए के एडेन ली नें रजत पदक अपने नाम किया