Sports

लोजन ,स्विट्जरलैंड ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज संघ के द्वारा जारी अप्रैल फीडे विश्व शतरंज रैंकिंग में  ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी सबसे बेहतर भारतीय खिलाड़ी के तौर पर उभर कर सामने आए है । भारत के 18 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी ने अपने खेल जीवन की सबसे बेहतर 2675 रेटिंग हासिल करते हुए ओवरऑल विश्व रैंकिंग में 62वां , जूनियर विश्व रैंकिंग में तीसरा  स्थान हासिल कर लिया है ।अगर आने वालों दिनो में अर्जुन अपनी रेटिंग में 25 अंक और जोड़ सके तो वह भारतीय शतरंज इतिहास के सबसे कम उम्र में 2700 अंक छूने वाले खिलाड़ी बन जाएँगे । फिलहाल भारतीय खिलाड़ियों में 52 वर्षीय विश्वनाथन आनंद अभी भी सबसे आगे है वह 2751 अंको के साथ विश्व रैंकिंग में 14वे ,2723 अंको के साथ विदित गुजराती 24वे और 2705 अंको के साथ पेंटाला हरीकृष्णा 32वे स्थान पर है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में एसएल नारायनन 2662 अंको के साथ 72वे ,2650 अंको के साथ कृष्णन शशिकिरण 95वे तो 2648 अंको के साथ निहाल सरीन 97वे स्थान पर है ।

महिला खिलाड़ियो में कोनेरु हम्पी 2586 अंको के साथ विश्व में तीसरे तो 2517 अंको के साथ हरिका द्रोणावल्ली 11वे स्थान पर है ।

विश्व रैंकिंग में पुरुष वर्ग में मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन 2864 अंको के साथ तो महिला वर्ग में चीन की हाऊ यीफान 2650 अंको के साथ लगातार शीर्ष पायदान पर बने हुए है ।