Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) फीडे फीडे महिला स्पीड चैस टूर्नामेंट अब अपने मुख्य चरण में प्रवेश आकर चुका है और दुनिया भर की शीर्ष 16 महिला खिलाड़ियों के बीच प्ले ऑफ मुक़ाबले खेले जाएँगे । भारत से इसके मुख्य चरण में एक साथ चार खिलाड़ियों नें पहली बार जगह बनाई है । भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी , हरिका द्रोणावल्ली के अलावा इस बार वैशाली आर और वन्तिका अग्रवाल भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है । प्रतियोगिता का यह मुख्य चरण 21 जुलाई तक खेला जाएगा । भारत की खिलाड़ियों में आर वैशाली कजाकिस्तान की बीबिसारा अस्सौबाएवा से ,हरिका क्यूबा की कोरी दे प्यासी से ,हम्पी जॉर्जिया की नाना दगनिडजे से तो वन्तिका रूस की लागनो काटेरयना से मुक़ाबला खेलेंगी । मैच में ऑनलाइन फटाफट शतरंज के ब्लीट्ज़ और बुलेट मुक़ाबले खेले जाएँगे ।