Sports

रोम : कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए इटालियन सेरी ए और यूरोपा लीग के आगामी मैच बंद स्टेडियमों में खेले जाएंगे और इनमें कोई दर्शक मौजूद नहीं होगा।

इटली के खेल मंत्री विनसेंजो स्पैडाफोरा ने मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद कहा, ‘खेल जगत की मांग और यह जानते हुए कि उत्तरी इटली के छह क्षेत्रों में जनता के लिये खेल आयोजनों पर प्रतिबंध जारी है, हमने बंद दरवाजों के अंदर मैचों का आयोजन करने पर सहमति जतायी है।' 

इंटर मिलान ने भी घोषणा की कि लुडोगोरेट्स के खिलाफ होने वाले यूरोपा लीग के उसके मैच के दौरान कोई भी दर्शक स्टेडियम में मौजूद नहीं रहेगा। खेल मंत्री ने यह नहीं बताया कि सेरी ए के सप्ताहांत में होने वाले किन मैचों से दर्शकों को प्रतिबंधित किया गया है।