Sports

खेल डैस्क : जिमबाब्वे ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत जीत के साथ की थी। लेकिन सिकंदर रजा की कप्तानी में टीम इस प्रभाव को बनाए रखने में नाकाम रही। हरारे के मैदान पर टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए चौथे मुकाबले में जिमबाब्वे को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी। इस कारण जिमबाब्वे के हाथ से टी20 सीरीज भी निकल गई है। सीरीज गंवाने और चौथे मैच में हार के बाद सिकंदर रजा ने कहा कि मुझे लगता है कि विकेट थोड़ा नम था और हमें लगा कि 160 का स्कोर बराबर है। लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की उससे 180 का स्कोर भी काफी नहीं होता। हम प्रत्येक खेल से बढ़ते और सीखते रहते हैं। मुझे लगता है कि आखिरी 5 ओवर में 8-10 रन ज्यादा बने। थोड़ी किक और उछाल थी, इसलिए हमें पारी की शुरुआत में खुद पर लगाम लगानी पड़ी। पारी के ब्रेक में भारी रोलर ने उनके लिए काम किया, यह एक सुंदर विकेट बन गया और वे ऊपर खेल सकते थे। कल एक खेल है और अगर हम 3-2 से हार भी जाते हैं तो हम अपना सिर ऊंचा रख सकते हैं।

ऐसा रहा मुकाबला
हरारे के मैदान पर खेले गए चौथे टी20 में भारतीय टीम को यशस्वी जयसवाल के 93 और शुभमन गिल के 58 रनों की बदौलत 10 विकेट से जीत हाथ लगी। भारत इसी के साथ पिछले 15 सालों से जिमबाब्वे के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में अजेय बना हुआ है। मुकाबले में पहले खेलते हुए जिमबाब्वे ने सिकंदर रजा के 28 गेंदों पर 2 चौके और तीन छक्कों की मदद से बनाए गए 46 रन की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे। जवाब में गेंदबाजी करते हुए जिमबाब्वे के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं निकाल पाए और 15.1 ओवर में ही मुकाबला गंवा दिया।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
जिम्बाब्वे :
वेस्ली मधेवेरे, तादिवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंडाई चतारा
भारत : यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद