Sports

बुदवा , मोंटेनेग्रो ( निकलेश जैन ) पूर्व विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन अपने विश्व नंबर एक के ताज को मजबूत रखने के लिए इस समय यूरोपियन टीम चैंपियनशिप में अपने देश नॉर्वे की आठवीं वरीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे है । हालांकि दो राउंड के बाद भी उनकी टीम फिलहाल जीत दर्ज नहीं कर सकी है । पहले राउंड में कार्लसन नें पहले बोर्ड पर स्लोवेकिया के जेगुस पेचाक को पराजित किया पर उनकी टीम का मुक़ाबला 2-2 से बराबरी पर छूटा जबकि दूसरे राउंड में भी कार्लसन को निचले वरीय औस्ट्रिया के द्रागनेव वालेंटिन नें ड्रॉ पर रोका और परिणाम स्वरूप उनकी टीम यह मुक़ाबला 1.5-2.5 से हार गयी , अब देखना होगा की क़तर मास्टर्स में बेहद खराब खेल के बाद कार्लसन 9 राउंड के इस टूर्नामेंट में कैसा खेल दिखाते है और क्या नॉर्वे को वह जीत दिला पाएंगे ।  

कुल 36 देश इस यूरोपियन चैंपियनशिप में भाग ले रहे है जिनके बीच स्विस लीग के आधार पर कुल 9 राउंड खेले जाने है।