खेल डैस्क : विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दौरान भारतीय टीम को साल 2023 के आखिरी टेस्ट मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम फिलहाल टेस्ट चैम्पियनशिप की रैंकिंग में छठे स्थान पर चल रही है। भारत के लिए ओवरऑल भले ही 2023 में जीत प्रतिशत सबसे बढ़िया रही लेकिन वह कोई बड़ा खिताब जीत नहीं पाया। फिलहाल आगामी साल में भारतीय टीम 15 टेस्ट खेलती हुई नजर आएगी। आंकड़े बाहर आए हैं जिसके मुताबिक इंगलैंड सबसे ज्यादा 17 टेस्ट साल 2024 में खेलती नजर आएंगे। इनमें जिमबाब्वे और आयरलैंड के पास बेहद कम टेस्ट हैं। देखें सूची-
2024 में प्रत्येक टीम के
लिए टेस्ट मैचों की संख्या
17 इंग्लैंड
15 भारत
14 बांग्लादेश
13 न्यूज़ीलैंड
10 दक्षिण अफ्रीका
10 श्रीलंका
9 ऑस्ट्रेलिया
9 पाकिस्तान
9 वेस्टइंडीज
6 अफगानिस्तान
4 आयरलैंड
4 जिम्बाब्वे
भारतीय टीम जनवरी 2025
तक 16 और टेस्ट खेलेगी
1 बनाम दक्षिण अफ्रीका (विदेश)
5 बनाम इंग्लैंड (घरेलू)
2 बनाम बांग्लादेश (घरेलू)
3 बनाम न्यूजीलैंड (घरेलू)
5 बनाम ऑस्ट्रेलिया (विदेश)
टी20 विश्व कप पर भी निगाहें
क्योंकि भारतीय टीम क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में पहुंची थी और इस दौरान उन्होंने शानदार खेल भी दिखाया था तो ऐसे में सबकी नजरें आगामी टी20 विश्वकप के दौरान भी टीम इंडिया पर टिकी होंगी। टी20 विश्व कप अमरीका और विंडीज धरती पर होना है। भारतीय टीम टी20 विश्व कप का शुरूआत संस्करण 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीत चुकी है लेकिन इसके बाद से वह इसे जीत नहीं पाई है।
कौन होगा कप्तान, सवाल बरकरार
टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा? इस पर अभी से सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। टी20 के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या फिलहाल चोटिल हैं। ऐसे में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को बतौर कप्तान मौका दिया गया। सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर खुद को साबित कर दिया। वहीं, वरीयता के हिसाब से रोहित शर्मा भी आईसीसी इवेंट में एक बार और कप्तानी करने का दावा पेश कर रहे हैं। विश्व कप में कप्तानी कौन करेगा यह आईपीएल 2024 में रोहित, सूर्यकुमार और हार्दिक की परफार्मेंस देखने के बाद भी इसपर फैसला हो सकता है।