Sports

गॉल : इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में सीरीज में मिली जीत ने दिखा दिया है कि भारत को हराना कठिन होगा और आगामी टेस्ट सीरीज में ऐसा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। 

फिटनेस समस्याओं के कारण अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना भी भारत ने आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। एडीलेड में 36 रन पर सिमटने के बाद भारत ने सीरीज में शानदार वापसी की। सिल्वरवुड ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से यह तो पता चल गया कि भारत को हराना आसान नहीं होगा। हमारे सामने यह बड़ी चुनौती है।' 

इंग्लैंड टीम पांच फरवरी से शुरू हो रही श्रृंखला में चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे खेलेगी। कोच ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम उन्हें हरा सकते हैं लेकिन मुकाबले काफी करीबी होंगे। हमें पता है कि भारतीय टीम शानदार है, खासकर अपनी धरती पर उसे हराना काफी कठिन है। यह रोमांचक चुनौती होगी। हम भी अच्छे फॉर्म में हैं।'' इंग्लैंड ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हराया है।