खेल डैस्क : दलीप ट्रॉफी के तहत इंडिया बी की ओर से खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंडिया के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया। पंत का यह अर्धशतक तब सामने आया जब इंडिया बी अपनी दूसरी पारी में 8 ओवर के अंदर ही 22 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। पंत ने अपना स्वभाविक गेम खोला और विकेट के चारों ओर शॉट लगाए। उन्होंने 47 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए और तनुष कोटिया की गेंद पर आऊट हो गए। लेकिन तब तक वह टीम को 140 रन तक पहुंचा चुके थे।
मैच की स्थिति को देखकर पंत की यह पारी इंडिया बी के लिए महत्वपूर्ण रही। इंडिया बी ने मैच में पहले खेलते हुए मुशीर खान के 181 रनों की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 321 रन लगाए थे। जवाब में शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम 231 रन ही बना पाई। इंडिया ए ने गेंदबाजी से दूसरी पारी में अच्छी शुरूआत की और जल्द तीन विकेट चटका लिए। लेकिन पंत ने इस नाजुक मौके पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पंत को इस दौरान सरफराज खान का भी साथ मिला जिन्होंने 36 गेंदों पर 46 रन बनाए। वहीं, मुशीर खान दूसरी पारी में 0 पर आऊट हो गए।
टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं पंत
बेबाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते ऋषभ पंत चोट के बाद से भारत की टेस्ट टीम से बाहर हैं। भारतीय टीम ने आगामी दिनों में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसमें पंत को वापसी का भरोसा है। क्योंकि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 5-5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में सभी नजरें पंत पर है क्योंकि इन दोनों टीमों के खिलाफ उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत बी : अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, यश दयाल।
भारत ए : शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अवेश खान, खलील अहमद।