नई दिल्ली : अपने संन्यास को लेकर तेजी से उठ रहे सवालों के बीच भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) मांसपेशियों में चोट के इलाज के लिए लंदन जाने की योजना बना रहे हैं। सीएसके सूत्रों ने कहा है कि धोनी ठीक होने के बाद अपनी भविष्य की रणनीति पर फैसला लेंगे। शनिवार को करो या मरो के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हार के बाद सीएसके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। यह केवल तीसरी बार होगा जब 5 बार का चैंपियन आईपीएल प्लेऑफ में शामिल नहीं होगा।
बहरहाल, सूत्रों का कहना है कि धोनी अपनी मांसपेशियों की चोट की सर्जरी के लिए लंदन जा सकते हैं, जिसके कारण उन्हें आईपीएल के दौरान संघर्ष करना पड़ा। वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं, लेकिन क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं और वह इलाज के बाद ही अपने भविष्य के बारे में फैसला करेंगे, जिससे उन्हें ठीक होने में 5 से 6 महीने लगेंगे।
सीजन की शुरूआत में दर्शकों को तब झटका लगा था जब धोनी ने अचानक कप्तानी छोड़ते हुए ऋतुराज गायकवड़ को कमान सौंप दी थी। इस दौरान धोनी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम के लिए खेलते रहे। मैदान पर धोनी के स्टीक फैसले चर्चा में भी रहे। उन्होंने बल्ले से भी खूब धमाल मचाया लेकिन आखिरकार चेन्नई की टीम 14 मैचों में 7 जीत के साथ 14 प्वाइंट ही दर्ज कर पाई। आरसीबी के भी 14 मैचों में 7 जीत के साथ 14 प्वाइंट थे लेकिन चेन्नई से बेहतर नेट रन रेट के कारण वह प्लेऑफ में पहुंच गई।
बहरहाल, चेन्नई का आईपीएल में अभियान खत्म् होने के बाद प्रशंसक और विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे थे कि यह सीजन फ्रेंचाइजी के लिए धोनी का अंतिम सीजन हो सकता है, लेकिन धोनी ने अपने दिल के पत्ते नहीं खोले और आरसीबी से मिली हार के अगले ही दिन प्लेन से रांची पहुंच गए। अभी तक उन्होंने कोई बयान भी जारी नहीं किया है। वहीं, चेन्नई के फ्रेंजाइजी के सीईओ कांशी विश्वनाथन का भी कहना है कि उन्हें धोनी के फैसले के बारे में कुछ पता नहीं है।