Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के विश्वकप के बाद टीम से बाहर रहने पर युवा रिषभ पंत को टीम में पहली पसंद विकेटकीपर माना जा रहा था लेकिन न्यूजीलैंड दौरे में वह सिर्फ दर्शक बन कर रह गए हैं और अबतक आठ मैचों में उन्हें एक मैच में भी मौका नहीं मिल पाया है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर पार्थ जिंदाल ने वनडे सीरीज में पंत को मौका नहीं दिए जाने पर सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है। 

And why carry @RishabhPant17 only for him to warm the bench? Surely he would have benefited from paying against New Zealand A or domestic cricket? To see a player as talented as him not play the 5th T20 and now the 3rd ODI makes no sense #Xfactor

— Parth Jindal (@ParthJindal11) February 11, 2020

दरअसल, पार्थ जिंदाल ने ट्विटर पर लिखा, 'ऋषभ पंत को टीम में क्यों रखा गया है, सिर्फ बेंच पर बैठाने के लिए? न्यूजीलैंड ए या डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से उसे फायदा मिलता। उसके जैसे टैलेंटेड खिलाड़ी को पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं मौका देना कोई सेंस वाली बात नहीं है। #Xfactor'....  

PunjabKesari
आपको बता दें कि 22 साल के पंत को इसके बाद लगातार मौके मिलते रहे लेकिन वह हर मौके को दोनों हाथों से गंवाते रहे। टीम प्रबंधन, कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और प्रसाद ने पंत की प्रतिभा पर लगातार भरोसा जताया लेकिन पंत हर बार निराश करते रहे। पंत को न्यूजीलैंड दौरे में टी-20, वनडे और टेस्ट तीनों ही प्रारुपों में भारतीय टीम में शामिल किया गया। पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के पहले मैच में मुंबई में खेले लेकिन इस दौरान चोटिल हो गए।