Sports

नई दिल्ली: भारत की ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम का ऐलान 20 दिसंबर को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया गया। चयन समिति के अध्यक्ष अजित अग्रकर ने 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की, जिसमें कई बड़े और चर्चित खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद से टीम का हिस्सा रहे कुछ नाम इस बार चयन से बाहर रह गए, जिससे क्रिकेट फैंस हैरान हैं।

टीम में जहां अक्षर पटेल को दोबारा उपकप्तान बनाया गया, वहीं रिंकू सिंह की वापसी हुई और ईशान किशन को दो साल बाद शानदार घरेलू प्रदर्शन के दम पर मौका मिला। हालांकि, चयन की सीमित संख्या के कारण कई प्रमुख खिलाड़ी बाहर हो गए।

शुभमन गिल

शुभमन गिल को टी20 विश्व कप टीम में जगह क्यों नहीं मिली, चीफ सिलेक्टर अजित  अगरकर ने बताई बड़ी वजह - why shubman gill was not included in t20 world cup  squad

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद गिल ने 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, लेकिन 2025 में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके। अच्छी फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन की मौजूदगी के कारण उपकप्तान रहे गिल को इस बार टीम से बाहर कर दिया गया।

यशस्वी जायसवाल

मैं कप्तान बनना चाहता हूं': यशस्वी जायसवाल का बड़ा सपना, IPL से हो सकती है  शुरूआत - i want to be a captain yashasvi jaiswal big dream-mobile

यशस्वी जायसवाल को गिल पर तरजीह न मिलने का खामियाजा भुगतना पड़ा। उन्होंने 2024 फाइनल के बाद सिर्फ 6 टी20I खेले। हालांकि, SMAT 2025 में हरियाणा के खिलाफ शतक जड़कर उन्होंने दमदार दावा पेश किया था।

जितेश शर्मा

आप कैसे मैनेज करते हैं', जितेश शर्मा ने विराट कोहली से मिली सीख का किया  खुलासा - jitesh sharma reveals what he learned from virat kohli-mobile

जितेश शर्मा एक बार फिर वर्ल्ड कप से पहले टीम से बाहर हो गए। इस बार उनकी जगह ईशान किशन को चुना गया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें सीमित मौके मिले थे।

मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj Net Worth: कुल कितना कमाते हैं मोहम्मद सिराज, कितनी सैलरी  देता है BCCI, जानिए टोटल नेट वर्थ - mohammed siraj net worth ipl salary  bcci contract luxury cars-mobile

जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के रहते सिराज को जगह नहीं मिल पाई। SMAT 2025 में 4 मैचों में 7 विकेट लेने के बावजूद चयन समिति ने उन्हें नजरअंदाज किया।

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत की महत्वाकांक्षाएं स्पष्ट हैं, वह भारत की कप्तानी करना चाहते हैं :  डीसी के सह-मालिक - rishabh pant ambitions are clear he wants to captain  india-mobile

ऋषभ पंत पिछले एक साल से कोई भी व्हाइट-बॉल मैच नहीं खेल पाए हैं। मिडिल ऑर्डर में जितेश और ईशान को प्राथमिकता मिलने के कारण 2024 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे पंत इस बार बाहर रह गए।

मोहम्मद शमी

Mohammed Shami की धमाकेदार वापसी! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड सीरीज  में दिखेगा उनका जलवा - mohammed shami will be seen in the england series  before the champions trophy-mobile

अजित अग्रकर ने शमी की अनदेखी का कारण फिटनेस बताया। हालांकि, SMAT 2025 में बंगाल के लिए 7 मैचों में 16 विकेट लेकर उन्होंने अच्छी लय दिखाई थी।

रियान पराग

DC के खिलाफ मैच से पहले बोले पराग, दिल्ली मजबूत टीम लेकिन हम बेहतर करेंगे -  delhi capitals is strong team but we will do better prag-mobile

चोट के बाद रियान पराग टी20I टीम में वापसी नहीं कर सके। SMAT 2025 में उनका प्रदर्शन भी खास नहीं रहा, जिससे चयनकर्ताओं का भरोसा नहीं बन पाया।

नितीश कुमार रेड्डी

IND vs AUS 3rd ODI: तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे नितीश रेड्डी, BCCI ने बताया  कारण - ind vs aus 3rd odi nitish reddy will not play in the third odi know

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद नितीश रेड्डी वापसी नहीं कर सके। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की मौजूदगी उनके चयन में आड़े आई।