स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई के वानखेड़े मैदान में पंजाब किंग्स और राजस्थान के बीच आईपीएल का चौथा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। मयंक अग्रवाल के जल्दी आउट हो जाने के बाद क्रिस गेल ने आतिशी 40 रन की पारी खेली। लेकिन इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए दीपक हुड्डा राजस्थान के गेंदबाजों के खिलाफ कहर बनकर टूटे। दीपक हुड्डा ने मात्र 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 64 रन की पारी खेली।
गेल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए दीपक हुड्डा ने टीम के रन रेट को गिरने नहीं दिया और आते ही गेंदबाजों पर बड़े बड़े शॉट्स खेलने शुरू कर दिए। दीपक हुड्डा ने 28 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 बड़े छ्क्के लगाए। लेकिन इस मैच में हुड्डा ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। वह पंजाब के लिए दूसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। हुड्डा ने 20 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। देखें आंकड़े -
आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ सबसे तेज अर्द्धशतक
19 गेंदें: डेविड मिलर, 2014
20 गेंद: दीपक हुड्डा, 2021*
20 गेंदें: वीरेंद्र सहवाग, 2012
20 गेंदें: हार्दिक पंड्या, 2020
आईपीएल में पंजाब के लिए सबसे तेज अर्द्धशतक
14 गेंदें - केएल राहुल
17 गेंदें - निकोलस पूरन
19 गेंदें - केएल राहुल
19 गेंदें - डेविड मिलर
20 गेंदें - दीपक हुड्डा *