Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गए आईपीएल 2024 के 64वें मैच में 19 रन से हार के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने टीम की हार का दोष बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन को दिया। लैंगर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि अगर हम अपनी बल्लेबाजी में थोड़ी समझदारी दिखाते तो इस पिच पर ऐसे लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था। हमने स्टब्स की गेंद पर विकेट गंवाया, इसे अच्छा नहीं कहा जा सकता है।' 

कोच ने हालांकि मैच में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले अरशद की तारीफ की। अरशद ने मैच में एक विकेट चटकाने के बाद 33 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 58 रन बनाए। लैंगर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अरशद बहुत अच्छा क्रिकेटर है। अपने देखा कि वह गेंद को स्विंग करा रहा था। वह एक अच्छा क्षेत्ररक्षक है और आज उसने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे लगता है कि वह एक अच्छा ‘पैकेज' है। मैंने इस टूर्नामेंट में उसे करीब से परखा है ,उसने आज जो किया उससे पता चलता है कि उसमें काफी संभावनाएं हैं।' 

गौर हो कि दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया लीग का अपना आखिरी मुकाबला 19 रन से जीत लिया। बहरहाल, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। दिल्ली ने अभिषेक पोरेल के 58, शाई होप के 38, ऋषभ पंत के 33 तो ट्रिस्टन स्टब्स के 57 रनों की बदौलत 4 विकेट खोकर 208 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने 5वें ओवर में ही 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन निकोल्स पूरण ने 61 रन बनाकर फाइट जारी रखी। लखनऊ को आखिरी ओवर में 23 रन जीत के लिए चाहिए थे। अरशद खान (58) ने अर्धशतक जरूर जमाया लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। दिल्ली को 19 रन से जीत मिली।