Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कल कोलकाता में हुई। आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में आठ टीमें ने 73 स्लाॅट्स के लिए 338 खिलाड़ियों पर बोली लगाई। वही इस नीलामी में कई नए और पुराने खिलाड़ियों के भविष्य के प्रदर्शन पर बोली लगी। ऐसे में विंडीज के स्टार खिलाड़ी सिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को अपने बेस प्राइस की रकम से ज्यादा 7.75 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने खरीदा। जिसके बाद से उनका एक डांसिंग वीडियो सोशल माडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

सिमरन हेटमायर आईपीएल 2020 में किस टीम में खेलेंगे 

PunjabKesari
दरअसल, आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में हेटमायर पर 7.75 करोड़ में खरीदा। जिसके बाद दिल्ली की टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हेटमायर का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, आपका दिल्ली की टीम में स्वागत है..क्या आप अपने फैंस को ये मैसेज शेयर कर सकते है। बता दें दिल्ली की टीम ने हेटमायर का नाचते हुए वीडियो शेयर किया। जहां हेटमायर अपने कमरे में बेड के ऊपर निक्कर में डांस कर रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेडिंग कर रहा है।

आईपीएल 2020 का ऑक्शन 

PunjabKesari
आपको बता दें कि आईपीएल 2020 का ऑक्शन हो चुका है और इसके साथ ही सभी टीमें तैयार हो चुकी है। अब तो फैंस और खिलाड़ियों को बस इंतजार है आईपीएल के अगले सीजन के आगाज का। लेकिन इससे पहले ऑक्शन के पूरा होने के बाद आपको दिखातें हैं  दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम।......

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2020 के लिए 

शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आवेश खान, कगिसो रबाडा, कीमो पॉल, संदीप लामिछने, जेसन रॉय, एलेक्स कैरी, क्रिस वोक्स, शिमरोन हेटमायर, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव।.......