Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 62वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी गुजरात की टीम इस मैच में जीत दर्ज करते हुए पहले स्थान पर रहना चाहेगी ताकि सेमीफाइन में उसे दो मौके मिल सकें जबकि चेन्नई पहले से ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। 

प्वाइंट टेबल 

चेन्नई 12 में से चार मैच जीतकर आठ अंक के साथ प्वाइंट टेबल में नौवें स्थान पर है। 
गुजरात ने 12 में से नौ मैच जीते हैं और 18 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंच कर पहले स्थान पर है। 

हेड टू हेड 

अप्रैल में दोनों पक्षों के बीच पहला मुकाबला हुआ था। डेविड मिलर और राशिद खान ने मिलकर सीएसके को हराने में महत्वपूर्व पारी खेली थी। 

पिच रिपोर्ट 

सतह बल्लेबाजी के लिए उत्कृष्ट है और स्पिनरों को कुछ मदद मिलेगी क्योंकि यह दोपहर का खेल है। दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती हैं। 

मौसम 

मौसम गर्म और उमस भरा रहने की संभावना है। तापमान 26-32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश के खराब खेल खेलने की संभावना नहीं है। शाम को हवा की गति 37 किमी/घंटा तक जा सकती है। 

ये भी जानें 

भारतीय खिलाड़ियों में केवल पृथ्वी शॉ ने पावरप्ले में रिद्धिमान साहा से अधिक रन बनाए हैं। 
इस सीजन में मुकेश चौधरी के 16 में से 11 विकेट पॉवरप्ले में लिए गए हैं। 

संभावित प्लेइंग 11 

चेन्नई सुपरकिंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना / प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी / राजवर्धन हैंगरगेकर / केएम आसिफ 

गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी