Sports

चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस ने इस आईपीएल सत्र में खराब फॉर्म से जूझ रहे मथीषा पथिराना का बचाव करते हुए कहा है कि विरोधी बल्लेबाज अब उनकी गेंदों को समझने लगे हैं और उसे बेहतर खेल पा रहे हैं। पांच बार की चैम्पियन चेन्नई बुधवार को पंजाब सुपर किंग्स से मिली हार के बाद आईपीएल प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई। 

चेन्नई के मुख्य कोच ने इससे पहले कहा था कि एक्शन में बदलाव के कारण पथिराना का फॉर्म बिगड़ा है। सिमंस ने मैच के बाद कहा, ‘यह साफ है कि एक्शन में थोड़ा बदलाव हुआ है। यह नहीं कह सकते कि उसकी सटीकता पर असर पड़ा है लेकिन बल्लेबाज अब उसे बेहतर खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खास तौर पर हमने यह देखा। वे उसकी गेंदों को बखूबी भांपने लगे हैं और बेहतर खेल पा रहे हैं।' 

पथिराना ने इस सत्र में आठ मैचों में 10.39 की इकॉनॉमी से 9 विकेट लिए हैं। उन्होंने कई वाइड गेंदें फेंकी। सिमंस ने कहा, ‘उसे लगातार सुधार करना होगा। गेंदबाजों और बल्लेबाजों सभी को अपने खेल में सुधार करते रहना होता है।' उन्होंने कहा कि चेन्नई को मैच जीतने के लिए निर्णायक मौकों पर अधिक चतुराई से खेलना होगा। उन्होंने कहा, ‘हमें बड़े ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मैच के अहम क्षणों में हमें अधिक चतुराई से खेलना होगा।'