Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: कैरेबियन प्रीमियर लीग में विंडीज के स्टार आलरांउडर खिलाड़ी आद्रें रसल को हेलमेट पर गेंद लगने के बाद स्टैचर के जरिए मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। बता दें कि यह घटना तब हुई जब रसेल जमैका तलाहवास की तरफ से सबीना पार्क में सेंट लूसिया जुक्‍स के खिलाफ मैच खेल रहे थे। रसेल की टीम जमैका पहले बल्‍लेबाजी कर रही थी। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

PunjabKesari
दरअसल, हुआ यूं कि ये घटना जमैका की पारी के 14वें ओवर के दौरान तब हुई जब रसेल जीरो पर बैटिंग कर रहे थे। लूसिया के तेज गेंदबाज हार्डस विलजोएन ने एक शॉर्ट गेंद फेंकी, जो रसेल के दाएं कान के पास हेलमेट पर लगी। पहली बार देखने पर ऐसा लगा कि रसेल के हेलमेट में नेक गार्ड नहीं था। आपको बता दें कि मैच के नतीजे की बात करें तो जमैका थलाइवाज ने 20 ओवर में 170 रन बनाए। उसकी ओर से रोवमैन पॉवेल ने 22 गेंद पर 44 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया जूक्स की टीम ने 16.4 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाकर मैच जीत लिया। सेंट लूसिया के ओपनर आंद्रे फ्लेचर 36 गेंद पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे। रहकीम कॉर्नवाल ने 30 गेंद पर 75 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के लगाए। रहकीम दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर हैं।