नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और 17 अन्य के खिलाफ छत्रसाल स्टेडियम हत्या मामले में आरोप तय किये जिससे अब उनके मामले की सुनवाई शुरू हो जाएगी।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शिवाजी आनंद ने कुमार और अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आरोप तय किये जिसमें हत्या, दंगा करने और आपराधिक साजिश संबंधित मामले शामिल हैं। विस्तृत आदेश का इंतजार है।
कुमार और अन्य पर कथित ‘प्रोपर्टी विवाद' में चार मई 2021 को शहर के छत्रसाल स्टेडियम के पार्किंग क्षेत्र में पूर्व जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियन सागर धनखड़ और उनके दोस्तों से कथित रूप से मारपीट का आरोप है। ‘पोस्टमॉर्टम' रिपोर्ट के अनुसार धनखड़ की चोटों के कारण मौत हो गई थी। दिल्ली पुलिस ने 23 मई को इस पहलवान को गिरफ्तार किया था। दो जून 2021 से वह न्यायिक हिरासत में है।