Sports

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने 1 मिलियन डॉलर की पुरुष्कार राशि के मेगनस कार्लसन ऑनलाइन शतरंज टूर में तीसरे टूर्नामेंट की घोषणा कर दी है और भारत के लिए अच्छी बात यह है की इसमें भारत के पेंटाला हरिकृष्णा भी खेलते नजर आएंगे । विश्व के 12-खिलाड़ियों के 150,000 अमेरिकन डॉलर राशियो वाले इस  टूर्नामेंट में दुनिया के शीर्ष के छह खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे , प्रतियोगिता शनिवार 20 जून से शुरू होगी जिसमें ओहले लीग चरण और फिर  प्ले ऑफ के मुक़ाबले खेले जाएँगे । 20- से 23 जून तक लीग चरण ,25 से 29 तक क्वाटर फ़ाइनल ,30 जून से 2 जुलाई  तक सेमी फ़ाइनल और 3 जुलाई से 5 जुलाई तक फाइनल खेला जाएगा ।

PunjabKesari

प्रतियोगिता के खिलाड़ी इस प्रकार है नॉर्वे के मेगनस कार्लसन ,अमेरिका के फबियानों करूआना और हिकारु नाकामुरा ,चीन के डिंग लीरेन ,रूस के इयान नेपोमनियाची ,अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक ,अर्टेमिव ब्लादिस्लाव ,फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव ,अजरबैजान के तिमूर रद्जाबोव ,नीदरलैंड के अनीश गिरि ,और भारत के पेंटाला हरिकृष्णा