Sports

चेन्नई ( निकलेश जैन ) गुरुवार को यहाँ भारत के शतरंज इतिहास के अब तक के सबसे बड़े क्लासिकल सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट और फीडे सर्किट के अंतिम क्लासिकल पड़ाव चेन्नई ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट का खिताब भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें अपने नाम कर लिया । गुकेश नें अंतिम राउंड में हमवतन पेंटाला हरिकृष्णा से बाजी ड्रॉ खेलते हुए 4.5 अंक बनाकर खिताब हासिल किया , हालांकि अंतिम राउंड में भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें भी शानदार खेल दिखाते हुए हंगरी के सनन सुज्गिरोव को पराजित करते हुए 4.5 अंक बनाए पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर गुकेश नें  खिताब अपने नाम कर लिया । वहीं हरिकृष्णा प्रतियोगिता में 4 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे । अन्य खिलाड़ियों में उक्रेन के पावेल एलजनोव चौंथे , यूएसए के लेवान अरोनियन पांचवें , ईरान के परहम मघसूदलू छठे ,हंगरी के सनन सातवे और सर्बिया के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके अंतिम आठवे स्थान पर रहे ।

इस जीत के बाद गुकेश फीडे सर्किट तालिका में 87.3 अंको के साथ नीदरलैंड के अनीश गिरि ( 84.3) को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर से शीर्ष पर पहुँच गए है और अब अगले साल कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने की उनकी संभावना बढ गई है । अर्जुन एरिगासी 81.2 अंको के साथ अभी भी इस दौड़ में शामिल है अब अगर फीडे सर्किट के आखिरी पड़ाव विश्व उजबेकिस्तान के समरकंद में होने वाली विश्व रैपिड चैम्पियनशिप में अनीश या अर्जुन रैपिड या ब्लिट्ज में विजेता बनते है तो वह गुकेश को पीछे छोड़ सकते है ।

Final Ranking crosstable after 7 Rounds

Rk.     Name Rtg FED 1 2 3 4 5 6 7 8 Pts.  TB1   TB2   TB3   TB4 
1   GM Gukesh, D 2720 IND * ½ ½ ½ ½ ½ 1 1 4,5 0,5 13,75 2 1
2   GM Erigaisi, Arjun 2727 IND ½ * 0 ½ ½ 1 1 1 4,5 0,5 13,50 3 1
3   GM Harikrishna, Pentala 2696 IND ½ 1 * ½ ½ ½ ½ ½ 4 0,5 14,25 1 0
4   GM Eljanov, Pavel 2691 UKR ½ ½ ½ * ½ 1 0 1 4 0,5 13,25 2 2
5   GM Aronian, Levon 2723 USA ½ ½ ½ ½ * ½ ½ ½ 3,5 0,5 12,25 0 0
6   GM Maghsoodloo, Parham 2742 IRI ½ 0 ½ 0 ½ * 1 1 3,5 0,5 10,00 2 1
7   GM Sjugirov, Sanan 2703 HUN 0 0 ½ 1 ½ 0 * ½ 2,5 0 8,50 1 1
8   GM Predke, Alexandr 2689 SRB 0 0 ½ 0 ½ 0 ½ * 1,5 0 5,00 0 0