Sports

कासाब्लांका, मोरक्को ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज संघ के 100 साल होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष दुनिया भर के अलग अलग देशो में खास आयोजन हो रहे है और ऐसे में ऐसा ही एक आयोजन अफ्रीकन महाद्वीप के मोरक्को देश के कासाब्लांका शहर में हो रहा है , इस आयोजन की खास बात यह है की इसमें पाँच बार के विश्व विजेता भारत के विश्वनाथन आनंद और नॉर्वे के मैगनस कार्लसन , यूएसए के हिकारु नाकामुरा और अफ्रीका के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी अमीन बासेम आपस में दोहरे राउंड रॉबिन आधार पर मुक़ाबले खेलेंगे । खास बात यह है की यह सब मुक़ाबले एक खास तरह की स्थिति से शुरू किए जाएँगे जो की किसी ना किसी इतिहासिक खेल में आई होगी । पहले दिन खेले गए 3 मुकाबलों के बाद मैगनस कार्लसन 2.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है । सबसे पहले मुक़ाबले में उनका मुक़ाबला आनंद से था , इस खेल में 135 साल पहले गयी 1889 की विश्व शतरंज चैंपियनशिप के पांचवें राउंड में विलियम स्टेनिज और मिखाइल चिगोरिन के बीच हुई बाजी की नौवीं चाल से स्थिति को लिया गया था । पहले दिन के बाद आनंद नें कुल 1 अंक बनाया उन्होने नाकामुरा और अमीन से अपनी बजाई ड्रॉ खेली और वह तीसरे स्थान स्थान पर रहे , नाकामुरा नें अमीन को हराया और वह दूसरे स्थान पर रहे जबकि अमीन दो ड्रॉ के साथ आनंद के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर रहे ।

 

NO Such Result Found