Sports

हुएल्वा (स्पेन) : भारत के किदाम्बी श्रीकांत हमवतन युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को शनिवार को तीन गेमों के कड़े संघर्ष में हराकर यहां जारी बीडब्लूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए और इसके साथ ही उन्होंने देश के लिए कम से कम रजत पदक पक्का कर दिया। 

12वीं सीड श्रीकांत ने हाई क्लास फाइनल में लक्ष्य की चुनौती पर एक घंटे नौ मिनट तक चले मुकाबले में 17-21, 21-14, 21-17 से काबू पाया। श्रीकांत ने पहला गेम हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दोनों गेम जीते।